Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग में काम करने वाले दो ठेका मजदूरों को पांच अज्ञात लोगो ने बड़ी बेहरमी से लाठी-डंडे से पिटाई कर दी है। घटना रात 9.30 बजे सेक्टर 1/B पानी टंकी के सामने स्तिथ सब-स्टेशन 5 में घटी है। दोनों ठेकाकर्मियों में से एक का इलाज चल रहा है, दूसरा सदमे में है।
घटना के तुरंत बाद बीएसएल के जीएम (टीइ) राजुल हलकरणी और सिक्योरिटी विभाग के लोग मौके पर पहुंच कर स्तिथि का जायजा लिया। घायल ठेका कर्मियों का नाम अजय रजवार (36) और रेहमत अली है (35) है। दोनों टी आर एसोसिएट्स के कर्मचारी है, जो टीए इलेक्ट्रिकल में बिजली बनाने का काम करती है।
रजवार ने बताया कि वह दोनों लो वोल्टेज ठीक करने सब स्टेशन गए थे। जैसे ही लाइन बना कर वह खड़े हुए उतने में ही पांच लोग आये और लाठी से मरना शुरू कर दिए। सभी का चेहरा ढका हुआ था। वह क्यों मार रहे थे, किस लिए मार रहे थे कुछ पता नहीं। अली जो थोड़ी दूर पर थे तुरंत भागे और हल्ला किये। हल्ला सुनकर वह बदमाश भाग गए। इसके बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हुए।
रजवार ने यह भी कहा कि उनको मारने आये लोगो की मनसा लूट-पाट नहीं थी। न उन्होंने मोटरबाइक छीना, न ही हाथ से टोर्च या बिजली बनाने का सामान। बस आते ही मारना शुरू कर दिए। अली सेक्टर 9 में रहते है और रजवार काला पत्थर निवासी है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल का टीए इलेक्ट्रिकल विभाग हूकिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया है। कुछ दिन पहले सेक्टर 1सी में हूकिंग हटाया गया है। सेक्टर 1 /B में पानी टंकी के सामने जिस सब-स्टेशन में घटना घटी उस लाइन से भी झुग्गी में काफी हूकिंग होती है। आजकल नई स्ट्रेटेजी के तहत शाम को अधिक हूकिंग वाले पॉइंट में या तो बिजली काट दी जा रही है, या फिर वोल्टेज डाउन कर दिया जा रहा है। इन सब कारणों से झुग्गी वालो में रोष व्याप्त है।