Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel में पांच दिन में दो बड़ी तकनीकी खामियां, स्टील उत्पादन और राजस्व पर गहरा असर


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में पिछले पांच दिनों में हुए दो बड़े हादसों ने पूरे उत्पादन तंत्र को झकझोर दिया है। पहले ब्लास्ट फर्नेस-5 और अब हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) ठप होने से बीएसएल और सेल प्रबंधन में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस और हॉट स्ट्रिप मिल किसी भी स्टील प्लांट की धड़कन होते हैं, और इनके रुकने से उत्पादन प्रक्रिया पूरी तरह प्रभावित हो जाती है।

हॉट स्ट्रिप मिल में पाइप फटने से भारी जलभराव
शुक्रवार को हॉट स्ट्रिप मिल के 9 नंबर पंप हाउस का पाइप अचानक फट गया, जिससे भारी मात्रा में पानी का रिसाव हुआ। सूत्रों के अनुसार पानी रिहीटिंग फर्नेस तक पहुंच गया। इस कारण उत्पादन तत्काल रोकना पड़ा। सामान्य स्थिति बहाल होने में कम से कम दो दिन और लगेंगे।बीएसएल प्रवक्ता ने बताया – “देर शाम डिस्चार्ज वाटर पाइपलाइन में रिसाव के कारण पंप हाउस 9 और संलग्न टनल में पानी भर गया। छह मोटरों से पानी निकालने का कार्य जारी है ताकि संचालन जल्द बहाल किया जा सके।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x  

ब्लास्ट फर्नेस-5 में ट्रॉली पटरी से उतरी
इससे पहले, 4 अगस्त को ब्लास्ट फर्नेस-5 में मटेरियल ले जाने वाली ट्रॉली (स्किप) पटरी से उतरकर पलट गई, जिससे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उत्पादन ठप पड़ गया। नई पटरी बिछाने का कार्य जारी है और फर्नेस को जल्द चालू करने की कोशिश हो रही है। ब्लास्ट फर्नेस-5 प्रतिदिन करीब 3,000 टन स्टील का उत्पादन करता है, जिसके ठप होने से सीधा असर स्टील आउटपुट पर पड़ा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x  

राजस्व और लक्ष्य दोनों पर संकट
वर्तमान में पांच में से केवल तीन ब्लास्ट फर्नेस चालू हैं, जबकि ब्लास्ट फर्नेस-3 पहले से ही कैपिटल रिपेयर पर है। इन परिस्थितियों में न केवल उत्पादन, बल्कि सेल का वार्षिक टारगेट और राजस्व, दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। लगातार हादसों ने बीएसएल की रफ्तार थाम दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x  

#BSL #BokaroSteelPlant #BlastFurnace #HotStripMill #BokaroNews #SteelProductionLoss #SAIL #IndustrialAccident #SteelPlantUpdate #BokaroUpdate


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!