Bokaro: सोमवार को जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में आत्महत्या के मामले सामने आए। पहले घटना में शहर के सेक्टर 4-G में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी घटना चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में एक विवाहिता का शव उसके घर के वेंटिलेटर में दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सेक्टर 4-G के आवास संख्या 4111 में युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की। मृतक की पहचान निशांत कुमार उरांव (25 वर्ष) के रूप में हुई, जो गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बेती गांव का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
चास थाना क्षेत्र में राणा प्रताप नगर में महिला मिताली शर्मा (35 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के वेंटिलेटर में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। मृतका की मां रत्ना सरकार ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उसके दामाद राज शर्मा ने की है। पुलिस ने शिकायत के बाद राज शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro, #Suicide, #BokaroCrime, #PoliceInvestigation ,#MurderAllegations,#Chas, #FamilyDispute ,#BokaroNews