बोकारो जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और जिले का नाम रोशन किया। उनके इस उपलब्धि पर समाहरणालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बेरमो के माननीय विधायक एवं जिला एथलेटिक्स संघ बोकारो के अध्यक्ष जय मंगल सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं
सम्मान समारोह में उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर खिलाड़ियों गोल्डी मिश्रा और मोहम्मद साजिद को जीत की बधाई दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगे भी शानदार प्रदर्शन जारी रखने की प्रेरणा दी।
गोल्डी मिश्रा ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक
चंदनकियारी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रतिभाशाली तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एशिया कप स्टेज – 1, 2025 में स्वर्ण पदक अर्जित किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर और मजबूत हुआ है।
मो. साजिद का राष्ट्रीय एथलेटिक्स में जलवा
बिहार के पटना में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंदनकियारी प्रशिक्षण केंद्र के धावक मोहम्मद साजिद ने 110 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
समारोह में कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस मौके पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन सहित कई अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
#BokaroSports , #AthleticsChampions , #GoldMedal , #SilverMedal , #RespectForAthletes