Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से स्टील लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन तुपकाडीह और बोकारो रेलवे स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर पलट गए, जिससे रेल परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया। यह मालगाड़ी बहादुरगढ़ जा रही थी। हादसा बुधवार देर रात तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास हुआ। यह क्षेत्र साउथ ईस्टरन रेलवे (SER) के आद्रा रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है। Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Video:
रेल यातायात पर बड़ा असर
इस दुर्घटना के कारण बोकारो-गोमो रेलखंड की अप और डाउन लाइन प्रभावित हो गई। घटना के बाद लगभग एक दर्जन से अधिक पैसेंजर, एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनों का या तो रूट बदल दिया गया या फिर वे कई घंटों की देरी से चल रही हैं। रेलवे टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रात 1 बजे के करीब एक लाइन पर परिचालन सामान्य कर दिया, जबकि दूसरी लाइन की मरम्मत का काम जारी है। ट्रेनों का परिचालन गुरुवार दोपहर 2 बजे तक सामान्य होने की संभावना है।
रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया
आद्रा रेलवे डिवीजन के डीआरएम सुमीत नरूला ने जानकारी दी कि रेलवे परिचालन को सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक इन्क्वायरी भी बैठा दी गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल, एक लाइन खोल दी गई है, जिससे प्रभावित ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। लगभग एक दर्जन ट्रेनें इस दुर्घटना से प्रभावित हुई हैं।
दुर्घटना का कारण और प्रभावित ट्रेनें
बताया जा रहा है कि तुपकाडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन के यार्ड के पास मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और वैगन संख्या 15852 व 10948 पलट गए। इस दुर्घटना के बाद अप और डाउन लाइन को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर रेलवे के अभियंता और तकनीशियन मौजूद हैं और रेल सेवा बहाल करने के प्रयास में लगे हैं। Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
यात्री परेशान, कई ट्रेनें रुकी
इस हादसे के बाद कई प्रमुख ट्रेनें जैसे वाराणसी-रांची वंदे भारत, रांची-धनबाद इंटरसिटी, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस और रांची-दुमका एक्सप्रेस घंटों तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इसके साथ ही रांची-कामख्या, रांची-लोकमान्य तिलक, और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x