Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर शुरू किए गए विशेष बैंक शिविर अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को विशेष बैंक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खोला गया।
आज मध्य विद्यालय दांतों, मध्य विद्यालय तेलो, यूएमएस दुग्धा कोल वासेरी, मध्य विद्यालय कांड्रा, हाई स्कूल बिजुलिया, एनपीएस शिवपुरी पेट्रोल पंप, एमएस अंगावाली, एमएस चंदनकियारी,एमएस नौदिया,यूएचएस पुनू, एसएस हाई स्कूल भेंड्रा, एमएस ढोरी, एमएस बेरमो, बेस्कि स्कूल बोकोरो थर्मल, बीआरसी जरीडीह आदि स्थानों पर विशेष बैंक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक उपस्थित हो रहे हैं। अभियान की प्रगति का स्वयं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. मानीटरिंग कर रही है। उल्लेखनिय हो कि, जिला प्रशासन ने जिले में छूटे हुए लगभग 66 हजार छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य रखा है।
इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आगामी 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चिन्हित कलस्टरों (विद्यालयों) में विशेष बैंक शिविर लगाकर बैंक खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है।