Report। चंद्र प्रकाश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में देश का अंतरिम बजट (Budget) पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा.
सरकार ने इस बार आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं दी है. 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद रहने का अनुमान है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है. 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है. इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान की गई है. रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है. 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. टैक्स रेट में कटौती की गई है.
जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.
जुलाई में पूर्ण बजट आएगा. उसमें विकसित भारत का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. जनसंख्या वृद्धि को लेकर कमेटी गठित की गई है.