Bokaro: बोकारो से रांची का सफर अब और सुहाना होने वाला है। नेशनल हाईवे NH-320 बोकारो के जैनामोड़ से रामगढ़ के गोला तक फोर लेन बनने का रास्ता अब पूरी तरह साफ़ हो गया है। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने फेसबुक के अपने पेज में भी लिखा है “झारखंड के जिला बोकारो और रामगढ़ में NH-320 के बोकारो जैना मोड़ से गोला तक खंड के 4- लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) निर्माण के लिए ₹1007.97 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।” रविवार शाम तक उनके इस पोस्ट को करीब 600 लोगो ने लाइक किया है एयर 23 लोगो ने कमेंट करके अपने-अपने तरीके से धन्यवाद दिया है।
बोकारो के लोगो के अलावा बाहर के लोगो ने भी मंत्री नितिन गडकरी की इस पहल की तारीफ की है। राजेश सिंह नामक एक यूजर ने मंत्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है “महाशय इस सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता कब से थी यद्यपि अब मैं झारखण्ड मैं नहीं रहता लेकिन भावनात्मक लगाव रहने के कारण मन हर्षित हो गया, विश्वास है कि आपके हाथ में लिया गया यह काम शीघ्र पूरा होगा.”
बताया जा रहा है कि इस सड़क के निर्माण पर ₹1007.97 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पूर्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी (एसएफसी) ने भी इस सड़क को मंजूरी दी थी। अगले दो वर्ष में इस योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका विस्तार ओरमांझी तक होगा।
जैना मोड़ से चास तक करीब 20 किलोमीटर सड़क पूर्व से ही फोर लेन बन चुकी है। चास से धनबाद तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस योजना के पूरा हो जाने के बाद रांची और धनबाद के बीच का सड़क संपर्क सुगम हो जाएगा और आवागमन में करीब एक घंटे की बचत होगी। फिलहाल रांची से धनबाद पहुंचने में लगभग चार घंटे लग जाते हैं।
यह सड़क भारतमाला परियोजना के पहले चरण के लिए चयनित रायपुर से धनबाद इकोनामिक कारिडोर का हिस्सा है।