बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में चीफ जनरल मैनेजर्स के लिए एक दिवसीय वित्त और लागत कार्यशाला आयोजित की गई, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों की नेतृत्व क्षमता और वित्तीय निर्णय लेने की समझ मजबूत हुई। इंटरैक्टिव सत्र, केस स्टडीज और लाइव अभ्यास के माध्यम से ऑपरेशनल और रणनीतिक निर्णयों को वित्तीय प्रदर्शन से जोड़ने का व्यावहारिक अनुभव दिया गया। यह पहल BSL की रणनीतिक विकास और सतत उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उद्घाटन सत्र में प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति
Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में शुक्रवार को कार्य विभाग के चीफ जनरल मैनेजर्स (CGMs) के लिए एक दिवसीय वित्त एवं लागत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में सुरेश रंगानी, ED (Finance), राजश्री बनर्जी, ED (HR), सीआर मिश्रा, ED (MM), ए सेनगुप्ता, ED (Projects) और प्रिया रंजन, ED (Works) मौजूद रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य: वित्तीय निर्णयों में सटीकता
इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नेतृत्व में वित्तीय समझ और रणनीतिक निर्णय क्षमता को सुदृढ़ करना था। ED (Finance) श्री रंगानी ने उद्घाटन सत्र में बताया कि CGMs को ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं जो कंपनी के टॉपलाइन और बॉटमलाइन पर सीधा असर डालते हैं। ED (HR) श्रीमती बनर्जी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संदर्भ और महत्व स्पष्ट किया।

इस्पात उद्योग पर विस्तृत चर्चा
ED (Works) प्रिया रंजन ने वर्तमान इस्पात उद्योग की स्थिति पर विस्तार से प्रस्तुति दी। उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के लिए अवसरों और चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को रणनीतिक निर्णय लेने में नई दृष्टि मिली। कार्यक्रम को इंटरैक्टिव गतिविधियों, केस स्टडीज और लाइव प्रॉब्लम-सॉल्विंग के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए डिजाइन किया गया था।
वित्तीय निर्णयों का व्यावहारिक महत्व
“ऑपरेशनल और रणनीतिक निर्णयों को वित्तीय प्रदर्शन से जोड़ना” विषय पर सत्र में प्रतिभागियों ने बैलेंस शीट, P&L स्टेटमेंट, कैश फ्लो, लागत ड्राइवर्स और ROI पर विशेष ध्यान दिया। समूह गतिविधियों के जरिए बेहतर निर्णय लेने की योजना बनाई गई और हर रोज़ की प्रबंधन चुनौतियों को वित्तीय नजरिए से जोड़ने का अनुभव हुआ।
नेतृत्व और विकास की प्रतिबद्धता
यह कार्यशाला SAIL-बोकारो की नेतृत्व विकास और वित्तीय सटीकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। धन्यवाद ज्ञापन CGM (HR-L&D) नीता बा़ ने किया, जबकि संचालन AGM (HR-L&D) अमित आनंद ने संभाला।
