Bokaro: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तरफ से सभी विधुत उपभोक्ताओं का केवाईसी (KYC) किया जा रहा है। यह केवाईसी उपभोक्ताओं के घर पर ही बिल निकालने के साथ -साथ ऊर्जा मित्र के द्वारा ही किया जा रहा है।कोई रीमोट केवाईसी (KYC) (मोबाइल के माध्यम से) बिजली विभाग के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसीलिए कोई मोबाइल पर फोन करके बिजली विभाग के केवाईसी के लिए कुछ जानकारी लेना चाहता है, तो उसे जाली अथवा झूठा मानें।
बिजली विभाग सिर्फ और सिर्फ उपभोक्ताओं के परिसर अथवा घर पर ही ऊर्जा मित्र के द्वारा केवाईसी कराया जा रहा है। यह केवाईसी का कार्य तीन महीने तक चलाया जा रहा है। इस अवधि में सभी उपभोक्ता अपना केवाईसी अवश्य करा लें।
केवाईसी के लिए मांगी जाने वाली सूचना निम्न है :-
1. उपभोक्ता का पहचान पत्र
2. मोबाइल नंबर ( जिस पर व्हाट्सएप हो )- जिससे कि KYC के उपरांत बिजली बिल व्हाट्सप्प पर भी उपलब्ध कराया जा सके।
3. एक अन्य वैकल्पिक मोबाइल नंबर ।
3. मीटर का फोटो।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह केवाईसी के कार्य में सहयोग करें और मोबाइल पर कोई किसी प्रकार की सूचना की मांग करने पर नहीं दें। उक्त जानकारी शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल चास ने दी।