Bokaro: स्टील आथरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के 50 वर्ष पूरे होने पर बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के हजारों कर्मियों और अधिकारियों को उपहार स्वरुप सेलम स्टीम प्लाटं (Selam Steel Plant) से निर्मित बर्तन सेट दिए जाने की तारीख कि घोषणा प्रबंधन ने कर दी है। बीएसएल में यह गिफ्ट 15 से 20 दिसंबर के बीच HRD सेंटर में बांटा जायेगा। कर्मियों को गिफ्ट लेने काउंटर पर अपना गेट पास लेकर जाना होगा।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन (COC) मणिकांत धान के अनुसार HRD सेंटर में कर्मियों के सहूलियत के लिए कुल चार काउंटर बनाये गए है। प्लांट के अंदर और बाहर सभी डिपार्टमेंट के एचओडी जरुरत और समय के अनुसार लिस्ट के हिसाब से कर्मियों को गिफ्ट लेने जाने के लिए छोड़ सकते है।
धान ने बताया कि बीएसएल (BSL) में कुल 13,800 सेट बाटें जाने है। बीएसएल के सभी नियमित कर्मचारियों को कवर किया जाएगा बीएसएल के अलावा, अन्य इकाइयों जैसे झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स, कोलियरीज, एसआरयू आदि के कर्मचारियों को भी उपहार दिया जाएगा।बांटे जाने वाले बीएसएल कामगारों की कुल संख्या 10,574 है, जिनमे 1,791 अधिकारी और 8,783 गैर-कार्यकारी है।
बताया जा रहा है कि दिए जा रहे गिफ्ट में 12 पीस वाला नास्ता सेट, 3 पीस वाला ओडिशी सॉस पैन सेट, एक कैसैरोल एक लीटर तथा एक कैसेरोल ढाई लीटर क्षमता वाला और एक 900 एमएल का वैक्यूम फ्लासक दिया जायेगा। कई कर्मियों का कहना है कि सेल-बीएसएल को बंपर मुनाफा हुआ फिर भी प्रबंधन यही बर्तन गिफ्ट दे रहा है। इस बार गोल्डन जुबली पर उन्हें कुछ अच्छा गिफ्ट मिलने की आस थी ।
सेल (SAIL) को बीते वित्त वर्ष में अब तक का सर्वकालिक 12 हजार करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ था। बता दें बीएसएल प्लांट में अहम् योगदान देने वाले ठेका मजदुर और ठेकेदारो को इस उपहार से वंचित रखा गया है।