Bokaro: बोकारो स्टील सिटी स्थित सिटी चर्च, सेक्टर-4 में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (CNI) द्वारा आयोजित वार्षिक “वैकैशन बाइबल स्कूल (VBS) 2025” का आयोजन 19 से 24 मई तक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस सप्ताह भर चले कार्यक्रम में बच्चों को बाइबिल की शिक्षाओं, नैतिक मूल्यों और मसीह के प्रेम से जोड़ने के लिए गीत, कहानियाँ, कला और खेल जैसी गतिविधियाँ करवाई गईं।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक रॉबर्ट डैनियल किस्कू ने किया, जिसमें प्रिस्ट रेव. पैनेम जोसेफ हेरेंज और सेक्रेटरी अजय हालदार का मार्गदर्शन रहा। समापन समारोह 24 मई की संध्या को हुआ, जहाँ बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और गीतों के माध्यम से अपनी सप्ताहभर की सीख प्रस्तुत की। अभिभावकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा। मुख्य अतिथि पास्टर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों की सराहना की।