Hindi News

Varanasi-Kolkata Expressway: भू-अर्जन में तेजी के लिए अपर समाहर्ता ने दिए सख्त निर्देश


Bokaro: सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने जिले में चल रही सड़क परियोजनाओं के भू अर्जन संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण अंतर्गत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस  (Varanasi-Kolkata Expressway) वे के भूमि अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी से प्राप्त की और रैयतों के मुआवजा भुगतान की राजस्व गांव वार समीक्षा की।

अपर समाहर्ता ने मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि शिविर लगाकर इस कार्य को पूरा किया जाए ताकि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। उन्होंने बरलंगा से कसमार सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण परियोजना के लिए भी मुआवजा वितरण की प्रगति की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने पर जोर दिया।

बैठक में संबंधित परियोजनाओं की कार्यकारी एजेंसियां, अंचलाधिकारी, और विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Varanasi-Kolkata Expressway, Land Acquisition, Compensation Distribution, Road Infrastructure, ADM Review Meeting, Land Acquisition Progress, Expressway Project, Bhojpur to Kolkata Expressway, Infrastructure Development, ADM Directives


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!