Bokaro: बोकारो में हिंदी दिवस के अवसर पर श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो स्टील प्लांट, और चिन्मय विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें निबंध प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी, और हिंदी के संरक्षण पर जोर दिया गया।
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस समारोह
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए इस दिवस को मनाया। विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण, पोस्टर मेकिंग, और हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती पी. शैलजा जयकुमार ने अपने संबोधन में कहा, “हिन्दी हमारी सांस्कृतिक पहचान है और हमें इसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।”
बोकारो स्टील प्लांट में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ
बोकारो इस्पात संयंत्र में हिन्दी दिवस सह राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। इस्पात भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, हरिमोहन झा (मुख्य महा प्रबंधक, मानव संसाधन) ने हिंदी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी ने भारतीय संस्कृति में एकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर विभिन्न राजभाषा पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
चिन्मय विद्यालय में हिंदी काव्य गोष्ठी
चिन्मय विद्यालय सेक्टर 5 में हिंदी काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई और शिक्षकों ने अपनी स्वरचित कविताएँ प्रस्तुत कीं। विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्रीय गौरव की पहचान है और हमें इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। गोष्ठी में कई शिक्षकों ने हिंदी कविता के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए।
#HindiDiwas #Bokaro #Rajbhasha #HindiLanguage #CulturalIdentity #HindiPoetry #HindiPreservation #BokaroSteel