Hindi News

Vedanta: टूर्नामेंट में धमाल कर रहे है ESL तीरंदाजी अकादमी के चैंपियंस, ईस्ट ज़ोन में जीते रजत पदक


Report by S P Ranjan

Bokaro: भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने ‘खेलो इंडिया’ ईस्ट ज़ोन तीरंदाजी टूर्नामेंट – एक राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता – का आयोजन किया. जिसमें वेदांता ईएसएल (Vedanata ESL) तीरंदाजी अकादमी के पांच युवा तीरंदाजों ने भाग लिया।

इसका आयोजन ३ दिसंबर २०२२ को किया गया था, जिसमें पूर्वी क्षेत्र से लगभग 300 तीरंदाजों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों के सभी प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, इएसएल तीरंदाजी अकादमी के गुलशन और बिकेश ने जूनियर डिवीज़न में रजत पदक अर्जित किया।

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी (Vedanta ESL Archery Academy) में योग्य प्रशिक्षक के निर्देशन में 21 वर्ष की आयु तक के विभिन्न आयु समूहों के 50 युवा तीरंदाजों का मार्गदर्शन किया जाता हैं. इससे पहले भी वह इसी प्रकार की सफलता का अनुभव कर चुके हैं, जब ईएसएल तीरंदाज़ी अकादमी की दो बच्चियों ने आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट 2022 में चार स्वर्ण पदक जीते थे.

अब फिर से, उनके प्रशिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रों के समर्पण के परिणामस्वरूप उन्हें यह गौरवान्वित पल प्राप्त हुआ. ईएसएल उम्मीद करता है की इसी उत्साह और परिश्रम के साथ उनके बच्चे दिन-ब-दिन बेहतर प्रदर्शन करें और अपने देश का गर्व बन सके.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!