Bokaro: ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की कंपनी और एक प्रमुख राष्ट्रीय इस्पात खिलाड़ी, ने समाज के वंचित समुदायो के छात्रों के लिए एक और शैक्षिनीक पहल “प्रोजेक्ट प्रेरणा” की शुरूआत की है। इस परियोजना के माध्यम से ईएसएल छात्रों को एक समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर उपलब्ध करा कर उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करेगी ताकि वो सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेंंगे।
ईएसएल के सञ्चालन क्षेत्रों में लॉन्च की गई यह परियोजना हर सेक्टर के छात्रों के अधिकतम नामांकन को सुनिश्चित कर शैक्षणीक आधार को सशक्त बनाएगी, लर्निंग की आधुनिक विधियों के विकास में योगदान देगी और साथ ही गुणात्मक एवं मात्रात्मक दृष्टिकोण के साथ छात्रों के समग्र सेचनिक शैक्षणीक विकास को सुनिश्चित करेगी तथा शैक्षिको और स्वयंसेवकों के लिए क्षमता निर्माण / प्रभावशीलता को सुनिश्चित करेगी।

ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीअच्आरओ एस वेंकटरमन, ने कहा, “प्रोजेक्ट प्रेरणा ईएसएल द्वारा एक व्यापक परियोजना है, जो कंपनी के सञ्चालन क्षेत्रों में छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। सबसे रोचक तथ्य यह है की ईएसएल के कर्मचारी छात्रों के संज्ञानात्मक कौशल, जैसे अंक ज्ञान, विचार साक्षरता और गैर-संज्ञानात्मक जैसे रचनात्मक संचार एवं नेतृत्व को बढ़ावा देने में योगदान देंगे। वे संरक्षण
परामर्श और करियर मार्गदर्शन के माध्यम से स्कूल से कॉलेज एवं स्कूल से काम की ओर सुगम स्थान्तरण को प्रोत्साहित करेंगे। छात्रों के करियर एवं जीवन कौशल में योगदान देना इसका प्राथमिक उद्देश्य है। मैं सभी कर्मचारियों और छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं। ”
यह परियोजना चार माध्यमो से छात्रों के विकास को प्रोत्साहित करेगी – प्रेरणा ट्यूटोरियल जो प्राथमिक से लेकर मध्यम स्तर के छात्रों के लिए रेमेडियल कक्षाओ का आयोजन करेगी। प्रेरणा सेण्टर नौवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों को आगे की पढाई के लिए तैयार कर उनके परफॉरमेंस को बेहतर बनाएंगे। वेदांता एक्सेल 30, प्रेरणा सेण्टर के विज्ञान विषय में पढ़ने वाले ग्रेजुएट्स को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, उन्हें प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद करेगी। उन्हें इंजीनियरिंग विषयों जैसे कि भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, और एमएस ऑफिस आदि के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इन विषयों को सीएसआर स्वयंसेवी कार्यक्रम के तहत ईएसएल के कर्मचारियों (इंजीनियरों) द्वारा पढ़ाया जाएगा। प्रेरणा ड्राइंग सेंटर छात्रों को उनके रचनात्मक कौशल को विकसित करने में मदद करेगा।
डॉ मेहुल चौहान सार्थक सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सीईओ ने कहा, “मैं ईएसएल को अनूठी पहल के लिए बधाई देता हूं, जिसने झारखंड के छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम बढ़ाया है। राज्य के मेहनती छात्र जो पढाई कर आगे बढ़ना चाहते है और अपने सपने को साकार करना चाहते है ईएसएल उनकी मदद कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह परियोजना छात्रों के लिए बेहद कारगर साबित होगी और छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। मैं ईएसएल की सीएसआर टीम को शुभकामनाएं देता हूं। ”
वेदांता एक्सेल 30 सेंटर का उद्घाटन एस वेंकटरमन (सीअच्आरओ, ईएसएल), मेहुल चौहान (सीईओ, सार्थक सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन), सुमित बर्मन (सीएसओ, ईएसएल), आशीष रंजन (हेड – कम्युनिटी रिलेशंस, ईएसएल), हाई स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया गया। ईएसएल के स्वयंसेवक (इंजीनियर), ईएसएल के छात्र और सीएसआर टीम भी मौजूद थे।
इस परियोजना के तहत, ईएसएल एक छात्रवृत्ति परियोजना भी लेकर आई है जिसके माध्यम से 10 छात्रों को वेदांता एक्सेल 30 कार्यक्रम के तहत उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रेरणा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा ताकि उन्हें उनके उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी।
