Hindi News

Vedanta ESL: सीढ़ियों पर मिला बेहोश, अस्पताल पहुंचते ही ठेका कर्मी की मौत


बोकारो के वेदांता ईईएसएल स्टील प्लांट (Vedanta ESL) में ठेका कर्मी गणेश नायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को प्लांट के भीतर अचेत अवस्था में पाए जाने के बाद तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वेदांता ईईएसएल के ई2ई उर्जा सॉल्यूशंस के तहत कार्यरत मृतक को पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा। सांसद ढुलू महतो की पहल पर परिजनों को ₹25 लाख मुआवजा दिया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xBokaro: जिले के चंदनक्यारी स्थित वेदांता ईईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL) प्लांट में काम कर रहे एक ठेका कर्मी की मौत हो गई।

मौत के कारणों पर अब भी रहस्य
ईईएसएल प्रबंधन के अनुसार, कर्मी गणेश नायक प्लांट के डकटाइल पाइप यूनिट में सीढ़ियों पर आराम कर रहा था, तभी वह अचानक बेहोश हो गया। प्रबंधन ने प्रारंभिक रूप से इसे प्राकृतिक मौत बताया है। हालांकि, असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। बताया जा रहा है कि वेदांता ESL प्लांट की डक्टाइल पाइपलाइन यूनिट तकनीकी काम के चलते बंद है।

फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद लागुरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें कंपनी के अधिकारियों से मौखिक जानकारी मिली है और आगे की पूछताछ जारी है।

दांतु निवासी गणेश नायक की हुई पहचान, परिवार में कोहराम 
मृतक की पहचान दांतु निवासी गणेश नायक के रूप में हुई है। वह ईईएसएल की पार्टनर कंपनी E2E Urja Solutions Pvt Ltd के तहत काम कर रहा था। बताया गया कि सुबह करीब 7:30 बजे ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हेल्थ सेंटर की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

सांसद ढुलू महतो की पहल पर वेदांता ने 25 लाख का मुआवजा दिया  जनता मजदूर सभा के महासचिव एवं धनबाद सांसद ढुलू महतो के मजदूर सलाहकार साधु शरण गोप ने बताया कि सांसद के हस्तक्षेप से गणेश नायक के परिजनों को ₹25 लाख का मुआवजा दिलाया गया। समझौते के तहत तत्काल ₹2 लाख का चेक सौंपा गया, जबकि शेष ₹23 लाख 90 दिनों में देने की सहमति बनी है।

वेदांता ईईएसएल का आधिकारिक बयान 

हमारे बिजनेस पार्टनर (ई2ई) के साथ काम करने वाले श्री गणेश नायक की प्रथमदृष्टया प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है , सहकर्मियों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है

ईएसएल अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम पीड़ित परिजनों के सहायता के लिए खड़े हैं, और हर संभव समर्थन कर रहे हैं।

#VedantaNews , #BokaroUpdate , #LabourCompensation , #FactoryDeath , #E2EUrjaSolutions , #DuctilePipeUnit #JharkhandBreaking , #ContractWorkerNews , #bokaro  , #ESLSteel #Vedanta


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!