Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसी क्रम में सोमवार को स्वीप कोषांग अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel) कारखाना परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजित ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मियों को मतदान के महत्व एवं मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया। द्वय पदाधिकारियों ने सभी को मतदान करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया आदि द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन सहियाओं द्वारा किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सहियाओं ने लोगों को मतदान करने को लेकर विभिन्न सलोग्नों/नारों को लगाया। सभी को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अपील किया।
उधर, चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित कौशल विकास केंद्र में अध्ययनरत छात्राओं ने रंगोली-विभिन्न कलाकृतियों द्वारा मतदान का संदेश देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।