Bokaro: ज़िले के चंदनक्यारी स्तिथ वेदांता (Vedanta) के ईईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Plant) प्लांट में एक ड्राइवर का शव शुक्रवार को संदेहास्पद स्तिथि में उसके गाड़ी में पड़ा मिला है। मृतक 35 वर्षीय सुधीर यादव जमुई (बिहार ) का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि वह बीते रात सीमेंट बल्कर गाड़ी चलाकर ईईएसएल स्टील प्लांट आया था। उस गाड़ी में खलाशी नहीं था सिर्फ वही ड्राइवर था। जिसे आज सुबह मृत्य पाया गया है। मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। जिला प्रसाशन के आदेश पर उसके पोस्ट मोर्टेम के लिए मजिस्ट्रेट का डिप्लॉयमेंट हुआ है।चास के एसडीपीओ पुरोषत्तम कुमार के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक सीमेंट गाड़ी के बल्कर में ही मृत्य पाया गया। उसकी मृत्यु कैसे हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्लांट से मृतक को सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारण का पता चल सकेगा।
फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह मुंडा ने कहा कि घटना को लेकर उन्होंने जानकारी मांगी थी। गाड़ी एससी सीमेंट प्लांट धनबाद से ईईएसएल स्टील प्लांट आई थी। जहां उसके ड्राइवर की मौत हो गई। मौत के वजह का पता नहीं चल सका है।
ईईएसएल के अधिकारियो से बात की गई तो उन्होंने यह बताया की घटना की जाँच पुलिस कर रही है।