Bokaro: झारखण्ड के बोकारो स्थित वेदांता की ईएसएल स्टील (ESL Steel Limited) को लेकर अमेरिका की प्रतिष्ठित वायसराय रिसर्च ग्रुप बड़े दावे कर रही है। वायसराय रिसर्च (Viceroy Research Group) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि ईएसएल स्टील का नकद प्रवाह पिछले सात में से पांच वर्षों में नकारात्मक रहा है, जबकि पिछले तीन वर्षों में ब्याज और कर पूर्व आय (EBIT) भी नकारात्मक या लगभग ज़ीरो रही है।
वायसराय रिसर्च LLC एक इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेटिव फाइनेंशियल रिसर्च ग्रुप है जो डेलावेयर, यूनाइटेड स्टेट्स में रजिस्टर्ड है। वायसराय रिसर्च ने अभी जारी एक रिपोर्ट में ESL Steel द्वारा प्रस्तावित फंडरेजिंग को लेकर भी बड़ी बात कही है। उसके अनुसार, कंपनी द्वारा रकम जुटाई जा रही जिसका उपयोग स्टील यूनिट में नहीं होगा, बल्कि इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज अपने आगामी कर्ज भुगतान में इस धन का इस्तेमाल करेगी।

बताया जा रहा है कि ईएसएल स्टील द्वारा की जा रही इस फंडरेजिंग योजना के तहत कंपनी रुपये-निर्गमित नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्टों के अनुसार, इन डिबेंचर पर 10 से 12 प्रतिशत तक ब्याज दर तय की जा सकती है, जो इसके स्ट्रक्चर और गारंटी पैकेज पर निर्भर करेगी।
वाइसरोय रिसर्च के अनुसार, यह फंडरेजिंग ऐसे समय में हो रही है जब वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) को दिसंबर में 206 मिलियन डॉलर की फंडिंग आवश्यकता पूरी करनी है, जो कोनकोला कॉपर माइंस (KCM) से जुड़ी देनदारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति में कंपनी के पास इस भुगतान के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ईएसएल स्टील द्वारा 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की यह कवायद कंपनी की ऋण घटाने की रणनीति के विफल होने का संकेत है और संभावना है कि यह धन वेदांता रिसोर्सेज की केसीएम संबंधी निवेश आवश्यकताओं की पूर्ति में लगाया जाएगा।
बता दें कि ईएसएल स्टील, वेदांता की सहायक कंपनी है, जबकि वेदांता पर नियंत्रण यूनाइटेड किंगडम स्थित वेदांता रिसोर्सेज का है। वाइसरोय रिसर्च इस साल जुलाई से वेदांता और उसकी सहायक कंपनियों की वित्तीय स्थिरता को लेकर लगातार रिपोर्ट जारी कर रहा है।
वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कंपनी से बयान प्राप्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जैसे ही उनका पक्ष सामने आएगा, उसे यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा।

