Hindi News

कोयले के अवैध खनन एवं परिवहन की औचक जांच में पकड़ाया वाहन


Bokaro: नियमित जांच के क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको, चलकरी एवं अंगवाली में हो रहे बालू खनन एवं कोयले खनन की जांच की गई। जांच दल में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, थाना प्रभारी पेटरवार एवं पुलिस बल मौजूद थे। जांच के क्रम में पाया गया कि बारिश का फायदा उठाकर खेतको बालू घाट में अवैधकर्ता भागने में सफल रहे तथा अंगवाली क्षेत्र में बना अवैध को लेकर सुरंग में कार्य बंद पाया गया।

■ जांच के क्रम में 10 वाहनों में से एक वाहन को बिना वैध परिवहन चालान के कोयले का परिवहन करते पकड़ा गया-

जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के द्वारा पुलिस बल के साथ कोयले का अवैध खनन एवं परिवहन की औचक जांच की गई। जांच के क्रम में 10 वाहनों में से एक वाहन को बिना वैध परिवहन चालान के कोयले का परिवहन करते हुए पेटरवार थाना अंतर्गत फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के समीप पकड़ा गया है, जिसे पेटरवार थाने को सुपुर्द कर एफ आई आर दर्ज कर दिया गया है। साथ ही खेतको बालू घाट से अवैध बालू ला रहे दो चालक वाहन मालिक एवं एक ट्रैक्टर को पेटरवार थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया और उस पर एफआइआर भी दर्ज कर दिया गया है।

वहीं एक ट्रैक्टर मालिक द्वारा बालू अनलोड कर भागने में सफल रहा उसका चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा स्थानीय पूछताछ से पता चला कि कपिल नायक, मंटू नायक एवं साहिबान अंसारी मुखिया द्वारा खेतको बालू घाट से अवैध खनन कर हाईवा में लोड कर रात में कारोबार किया जा रहा है। कोयले का भी कारोबार इनके द्वारा किया जा रहा है। इस आधार पर कपिल नायक, मंटू नायक एवं साहिबान अंसारी तथा दो ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक पर पेटरवार थाना में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!