Bokaro: भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा – व्यवस्था चौकस कर रहा है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है। प्रशासन द्वारा सभी थानों पर आगामी 30 अप्रैल तक शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की है। सभी थानों पर शस्त्रों के सत्यापन के लिए प्रशासन द्वारा बीडीओ को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्ति किया गया है।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सभी शस्त्रधारियों से मंगलवार से आगामी 30 अप्रैल तक संबंधित थानों में पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 03.30 बजे तक पहुंचकर अपने – अपने शस्त्रों का सत्यापन कराने की अपील किया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को भी अपने स्तर से चौकीदार व अन्य श्रोतों के माध्यम से शस्त्रधारियों को सूचित करने का निर्देश दिया है, ताकि शत – प्रतिशत शस्त्रों का सत्यापन किया जा सके। निर्धारित तिथि तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के लाइसेंस रद्द करने की दिशा में नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
शस्त्रों का भौतिक सत्यापन गोमिया, आइईएल व महुवाटांड थाने में बीडीओ गोमिया करेंगे। पेटरवार थाने में बीडीओ पेटरवार, जरीडीह थाने में बीडीओ जरीडीह, बेरमो एवं दुग्दा थाने में बीडीओ बेरमो एवं कसमार व चंद्रपुरा थाना में क्रमशः बीडीओ कसमार व बीडीओ चंद्रपुरा बतौर दंडाधिकारी सत्यापन/निरीक्षण करेंगे।