Bokaro: फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Nigam Limited) के केन्द्र सरकार द्वारा कोनाईका ग्रुप ऑफ़ जापान को बेचे जाने के बाद 28 जनवरी को कंपनी के प्रधान कार्यालय भिलाई में कर्मचारियों और ठेकाकर्मियों की समस्याओं पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कंपनी के चेयरमैन तोशिहिरो फोजीबारा, प्रबंध निदेशक सुनील दीक्षित, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक, प्रशासन एवं विधि) पंकज त्यागी सहित कोर्पोरेट कार्यालय के सभी विभाग प्रमुख और देशभर में कार्यरत 10 यूनिटों के प्रमुख मौजूद रहे।

बैठक में बोकारो यूनिट से जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के महामंत्री बी.के. चौधरी, संयुक्त महामंत्री एन.के. सिंह और यूनियन अध्यक्ष सुरेश प्रसाद के साथ सभी यूनिटों के विभिन्न यूनियन नेता भी शामिल हुए। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी नेताओं का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
दिनभर चली चर्चा में 25 सूत्री मांगपत्र पर कई अहम फैसले लिए गए। इसमें तीन माह के भीतर आरएस लाने, एनपीएस और हायर पेंशन स्कीम 2017 के वेतन विसंगति दूर करने, एचआरए 18% से बढ़ाकर 20% करने, देश के प्रमुख अस्पतालों में इलाज की सुविधा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए हेल्प डेस्क शामिल हैं।

ग्रेज़्यूटी राशि बीस लाख से बढ़ाकर पच्चीस लाख करने के संबंध में बताया गया कि अभी यह आदेश केवल पीएसयू के लिए है, निजी कंपनियों में लागू होने पर इसे लागू किया जाएगा। ठेकाकर्मियों को अप्रैल से नए टेंडर के अनुसार 4,100 रुपये प्रति माह ए डब्ल्यू ए दिया जाएगा। बाकी मांगों पर अगली जेएफसी बैठक में चर्चा होगी।


