Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन शनिवार को उस वीडियो को लेकर सतर्क हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वर्कर को हॉट मेटल छलकने के बाद भागते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, बीएसएल प्रबंधन अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि यह वीडियो बोकारो स्टील प्लांट का ही है या किसी अन्य स्टील प्लांट का।
वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति की तलाश में अधिकारी
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि – प्रबंधन इस बात की जांच कर रहा है कि यदि यह घटना वास्तव में बीएसएल प्लांट के अंदर की है, तो यह किस स्थान पर हुई, उस समय ड्यूटी पर कौन-कौन कर्मचारी मौजूद थे और वीडियो किसने बनाया। अधिकारियों ने उस व्यक्ति की भी खोज शुरू कर दी है जिसने कार्यस्थल पर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
प्रबंधन ने जताई नाराजगी, कहा– पहले सूचित करें, वायरल न करें
बीएसएल प्रबंधन का मानना है कि यदि किसी विभाग में ऐसी कोई घटना या लापरवाही होती है तो कर्मचारियों को तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना चाहिए, न कि वीडियो बनाकर कंपनी की छवि खराब करने का प्रयास करना चाहिए।
SAIL-BSL ने जारी की चेतावनी और दिशानिर्देश
प्रबंधन ने शनिवार को एक आधिकारिक सूचना जारी कर कर्मचारियों को याद दिलाया कि SAIL की नीति के अनुसार बिना अनुमति के प्लांट, कार्यालय परिसर या उत्पादन क्षेत्र से संबंधित किसी भी वीडियो या फोटो को साझा करना पूर्णतः वर्जित है। ऐसा करने पर संबंधित कर्मचारी पर अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
जिला प्रशासन ने भी जताई चिंता
बताया गया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बीएसएल अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी। प्रशासन ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और Standard Operating Procedures (SOP) का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया था। इसी बीच वायरल हुए इस वीडियो ने प्रबंधन की चिंता और बढ़ा दी है।

