Bokaro: राज्य सरकार ने योजना एंव विकास विभाग रांची की अपर सचिव जाधव विजया नारायण राव को स्थानांतरित करते हुए बोकारो जिले का नया उपायुक्त बनाया है। वहीं बोकारो ज़िले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को स्थानांतरित करते हुए उन्हें पश्चिमी सिंघभूम का उपायुक्त बनाया गया है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि जाधव विजया नारायण राव मंगलवार शाम तक बोकारो ज़िले का प्रभार लेंगी। जिले की नई उपायुक्त विजया जाधव पुणे (महाराष्ट्र) की मूल निवासी हैं। योजना एंव विकास विभाग के पहले वह पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) की उपायुक्त और नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड में निदेशक पद पर कार्यरत रह चुकी है।
2015 बैच की आइएएस विजया जाधव झारखंड के गिरिडीह में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) व हजारीबाग में उपविकास आयुक्त (डीडीसी) के पद पर भी रह चुकी हैं। बोकारो जिले में उपायुक्त बनने वाली यह पहली महिला अधिकारी हैं।
गिरीडीह में अतिक्रमण के खिलाफ चलवाया था बुलडोज़र
जिले की नई उपायुक्त विजया जाधव भ्रष्टाचार की पहचान अब तक एक कड़क अधिकारी के रूप में रही है। गिरिडीह में एसडीएम के 10 माह के कार्यकाल में, वहां तमाम अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया था। वहां इन्होंने शराब के अवैध धंधों को बंद कराया था। गिरिडीह के बाद जब हजारीबाग की उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनीं, तो वहां भी कई मामलों की फाइल उधेड़ दी। जमशेदपुर में इन्होने ग्रामीण इलाको में शिक्षा पर बहुत काम किया। कई सरकारी टीचरो पर एक्शन लिया।
पिता रहे पुलिस अधिकारी
आइएएस विजया जाधव नारायण राव के पिता नारायण जाधव राव पुलिस अधिकारी थे। वे महाराष्ट्र पुलिस में डीएसपी रहे थे। उनका 23 फरवरी को ही पुणे में निधन हो गया।