Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार कार्यक्रम, गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को जिले के दर्जनों सरकारी कार्यालयों, निजी कंपनियों-संस्थानों में वोटर एवरनेस फोरम की बैठक की गई।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कंपनी में कार्यरत अधिकारियों – कर्मियों, श्रमिकों को आगामी 25 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन मतदान करने एवं छूटे हुए अधिकारी – कर्मियों जिनका अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर फार्म 06 भरकर संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को जमा करने को कहा गया।
वोटर एवरनेस फोरम (वीएएफ) की बैठक एवं गतिविधि के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंडों में स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों में संचालित कंपनियों से टैग किया गया था। जहां वीएएफ के नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में पदाधिकारियों – कर्मियों, श्रमिकों की कुल संख्या एवं छूटे हुए आमजनों से प्राप्त फार्म 06 को प्राप्त किया गया।
मौके पर स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारियों ने आन लाइन माध्यम से भी वोटर हेल्पलाइन एप एवं #VSP PORTAL (वोटर सर्विस पोर्टल) https://voters.eci.gov.in पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए फार्म 06 भरने की जानकारी दी।
वहीं, सभी कंपनियों में सहयोगी पदाधिकारियों ने जागरूकता संबंधित कार्यक्रम भी किया। इस दौरान स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारियों ने आवंटित कंपनियों के अधिकारियों/कर्मियों के बीच मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया। सभी को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अपील किया।
पूरे दिन वीएफ की बैठक एवं कार्य/गतिविधि की निगरानी स्वीप के नोडल पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता ने किया। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है,इसे बढ़ाने को लेकर सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले में संचालित विभिन्न निजी एवं सरकारी कार्यालयों में वोटर एवरनेश फोरम की बैठक कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने और मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन कोई मतदाता छूटे नहीं… को लक्ष्य बनाकर काम कर रही है।