Bokaro: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास, सुश्री प्रांजल ढ़ांडा के नेतृत्व में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।
रैली का मार्ग और भागीदारी
बाइक रैली की शुरुआत बीएस सिटी के सेक्टर 5 स्थित चिन्मया विद्यालय से की गई और यह अयप्पा विद्यालय, जीजीपीएस स्कूल, एसबीआई बैंक कॉलोनी, पीएनटी मोड़, पीएनबी बैंक कॉलोनी होते हुए पुनः चिन्मया विद्यालय पर समाप्त हुई। इस रैली में स्वीप कोषांग के सदस्य, आमजन और दिव्यांग मतदाता शामिल थे, जो जनता को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक कर रहे थे।Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश
रैली में शामिल लोगों ने हाथों में स्लोगन तख्तियां लेकर ‘सबको करना है मतदान’, ‘देश के मतदाता हैं, वोट देना आता है’ जैसे नारों के माध्यम से जनता को 20 नवंबर 2024 को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास, प्रांजल ढ़ांडा ने अपने संबोधन में कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम है और इस बार इसमें सुधार करना जरूरी है। उन्होंने जनता से स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मतदाता प्रतिज्ञा और शपथ का आयोजन
मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शपथ को दोहराया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने की बात कही।
प्रमुख अधिकारी भी रहे उपस्थित
इस मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, जयपाल सिंह, जया कुमारी, सहयोगी पदाधिकारी कंचन कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#VoteAwareness #Bokaro #SWEEPProgram #ChinmayaSchool #BikeRally #ElectionAwareness