Bokaro: विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार शाम उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, आयुक्त, हजारीबाग, पवन कुमार ने समाहरणालय सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी मेनका, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ आदि उपस्थित थे।
समीक्षा क्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त हजारीबाग ने 1200 से ज्यादा जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त मतदान कर्मी की जानकारी ली। जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्रों के लिए एक अतिरिक्त मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त (पी 04) किया गया है। वहीं, पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर 09 सुविधा केंद्र स्थापित करने को लेकर स्थान चिन्हित किया गया है, इसकी सूची विभिन्न अखबारों में प्रकाशित करवा दी गई है। सेक्टर 08 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर में ईवीएम वज्र गृह का सीलिंग कर दिया गया है। जिले में एक ही डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त हजारीबाग ने मतदान केंद्रों में एएमएफ सुविधा को लेकर जानकारी ली। जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर एएमएफ सुविधा यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर, फर्नीचर, साइनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। काफी पहले से इसको लेकर तैयारी शुरू की गई थी। उन्होंने ईआरओ नेट पर उपलब्ध डाटा को अपडेट करने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न सीमावर्ती/अंतर्राज्यीय क्षेत्रों में एसएसटी चेक पोस्ट के संबंध में पूछा। जिस पर बताया गया कि कुल 15 एसएसटी चेकपोस्ट बनाया गया है। इसके अलावा फ्लाइंग स्कावाड, वीएसटी आदि टीम का भी गठन किया गया है।
वहीं, मतदान कर्मियों का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को मतदाता सूचना पर्ची (वीआइएस) वितरण के लिए विधानसभावार जागरूकता सत्र आयोजित कर जानकारी दी गई है।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त हजारीबाग ने जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किए जा रहें कार्यों के संबंध में समीक्षा की। वे विभिन्न स्वीप गतिविधियों से अवगत हुए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आमजनों की सहूलियत को लेकर तैयार विभिन्न एप वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी-विजिल एप, सुविधा एप, इनकोर एप, केवाईसी एप आदि के संबंध में जानकारी ली। वहीं, कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष गतिविधि करने की बात कहीं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर गठित (बीएजी) द्वारा नियमित विभिन्न गतिविधि के आयोजन की बात कहीं।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त हजारीबाग ने मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन बल्क एसएमएस भेजने के दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने वेबकास्टिंग, माडल बूथ, कंम्यूनिकेशन प्लान, सी-विजिल एप, सुविधा एप आदि के संबंध में प्राप्त आवेदन/शिकायतों/निष्पादन की जानकारी समीक्षा की।
मौके पर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से भी अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। मौके पर वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री प्रेमचंद कुमार सिन्हा, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री शालिनी खलखो, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. शफीक आलम/श्री पियुष, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री नवनीत निश्चल, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार/डा. सुमन गुप्ता आदि उपस्थित थे।