Hindi News Politics

बोकारो से दी चेतावनी – सेना के शौर्य को सलाम, आतंकियों को अब माफी नहीं मिलेगी: BJP राष्ट्रीय महासचिव


Bokaro: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने सोमवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा कि भारतीय सेना ने आतंकियों और उनके संरक्षकों को मिटा दिया, लेकिन किसी भी नागरिक ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि 1971 के बाद पहली बार भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। यह नया भारत अब चुप नहीं बैठता, अगर निर्दोषों पर हमला होगा, तो जवाब मिलेगा।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से बचेगा संसाधन, बढ़ेगा विकास
सुनील बंसल ने कहा कि देश के विकास के लिए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जरूरी है। इससे बार-बार चुनाव में खर्च होने वाले संसाधन बचेंगे, जिन्हें राष्ट्रनिर्माण में लगाया जा सकता है। भाजपा की नीति कश्मीर से लेकर देश की सुरक्षा तक पूरी तरह स्पष्ट है। बंसल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के जवानों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब नेतृत्व सशक्त होता है तब बड़े और कड़े फैसले लिए जाते है। देश की सीमाओं की सुरक्षा पर भाजपा की नीति स्पष्ट बताते हुए कहा कि इन मुद्दों पर भाजपा कोई समझौता नहीं करेगी क्योंकि देश की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है।

भव्य स्वागत में जुटे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सुनील बंसल पुरुलिया में पार्टी कार्यालय उद्घाटन और संगोष्ठी में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान बोकारो स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, अमर कुमार बाउरी, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिला महामंत्री संजय त्यागी, कमलेश राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

#सुनीलबंसल , #ऑपरेशनसिंदूर , #भारतीयसेना , #वननेशनवनइलेक्शन , #भाजपाबोकारो , #BJPJharkhand , #BokaroNews , #NationFirst , #OperationSindoorSuccess , #IndianArmyPride


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!