Bokaro: झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत बोकारो जिला कमेटी द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर बोकारो समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पासवान ने की। धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह शामिल हुए।
सिंह ने कहा कि हम अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे है। हमारी मांगें – सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने और 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु तत्काल अध्यादेश जारी करना या ग्राम चौकीदार( संशोधन) विधेयक 2022 पारित करना है।
बिहार के तर्ज पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ देना। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु आश्रित परिवार की सूची में पोता को जोड़ना और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु परीक्षा लेने पर रोक लगाना। वर्दी भत्ता ₹10000 प्रति वर्ष देना और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति (जिला स्तरीय) हेतु समय छांत करने का अधिकार उपायुक्त को देना, एसीपी एमएसीपी का लाभ देना।
साथ ही बैंक ड्यूटी, कैदी स्कोट, रोड गश्ती, डाक ड्यूटी और पोस्टमार्टम ड्यूटी कराने पर रोक लगाई जाए और बीट में ही ड्यूटी कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को देना, निलंबन अवधि का बकाया भुगतान करना और माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान कराना हमारी प्रमुख मांगे है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि लगभग 6 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत चौकीदारों को सेवा विमुक्त करना और 1 जनवरी 1990 की नियुक्ति पर रोक लगाकर रघुवर सरकार ने घोर अन्याय किया है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से सिंह ने मांग की है कि वह रघुवर सरकार द्वारा किए गए घोर अन्याय को दूर करने के लिए अध्यादेश जारी करें और जब तक इनके साथ न्याय नहीं हो जाता है तब तक विज्ञापन निकालकर चौकीदार-दफादारों की नियुक्ति पर रोक लगावें।
सिंह ने कहा कि बोकारो जिला के चौकीदार दफादारों को सरकारी आदेश के बाद भी एसीपी / एमएसीपी का लाभ नहीं मिलना प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है। सिंह ने बोकारो उपायुक्त से मांग की है कि तत्काल एसीपी / एमएसीपी का लाभ दे। चौकीदार दफादारों का कार्यक्षेत्र उनका बीट है और कार्यालय अंचल कार्यालय है। चौकीदारों को थाना में सप्ताहिक सूचना देने के लिए जाना है।
बाकी दिन अपने बीट में रहकर विधि व्यवस्था देखना है और रात को अपने बीट में रहना है लेकिन गृह विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपवाद को छोड़कर सभी थाना प्रभारी उन्हें प्रतिदिन थाना बुलाते हैं, जिसके कारण जनहित और राज्य हित प्रभावित होना लाजमी है। गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चौकीदार दफादार और बीट से बाहर ड्यूटी कराने वाले थाना प्रभारियों पर बोकारो पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त कार्रवाई करें।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि बोकारो जिला के चौकीदारों को निलंबन अवधि का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। चौकीदारों से डाक ड्यूटी कराई जाती है लेकिन यात्रा भत्ता नहीं मिलता है। पासवान ने चास और चंदनकियारी के नाज़ीर पर आरोप लगाया है कि आवंटन रहने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। दोनों नाज़ीर पर सख्त कार्रवाई की जाए।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सर्वश्री शिवनाथ ठाकुर बंटी साहू प्रदीप ठाकुर राजू अंसारी मुख्तार अंसारी, सुदर्शन पहलवान, हजारी प्रसाद सिंह, संजय सिंह, शंकर राम, अश्विनी राय, रोहित, टीपू बाउरी, गिरधारी करमाली आदि शामिल थे।