Bokaro: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों खासकर चास और बेरमो सब-डिवीजनों के लिए प्रसाशन ने अलर्ट जारी किया गया हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में बोकारो जिले में 28.12 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया। जिले का आज औसत तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस था।
सड़कों में हुए कई जगह जलजमाव से यातायात धीमा रहा। कई इलाकों में नाले और सीवरेज ओवरफ्लो कर रहे हैं। चास निवासी सुजीत कुमार बताते हैं कि पिछले रविवार से हो रही बारिश से कई लोगों के घरो में बारिश का पानी रिस गया। बोकारो स्टील टाउनशिप के सेक्टरों और बाजार क्षेत्रों में कई जगह सड़कों पर जलजमाव देखा गया।
बांधों से छोड़े गए पानी ने जिले की तीन प्रमुख नदियों दामोदर, कोनार और गरगा में जलस्तर बढ़ा दिया ह। एक अधिकारी ने बताया कि तेनुघाट बांध में दो रेडियल गेट खोले गए, जिनसे दामोदर नदी में प्रति सेकेंड 3203 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। गरगा नदी पर चास के भर्रा बस्ती में बनी पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा था जो धीरे-धीरे बारिश रुकने के बाद घाट रहा है।