Bokaro: तेनुघाट-बोकारो नहर में पानी की आपूर्ति रविवार शाम से बंद कर दी गई और 6 दिसंबर से इसे फिर से चालू किया जाएगा। तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (EE) रंजीत कुजूर ने बताया कि नहर की मरम्मत के लिए लगभग 4.70 करोड़ रुपये का खर्च होगा। मरम्मत कार्य कुल 105 प्वाइंट पर किया जाएगा, जिसमें 105 संवेदकों को लगाया जाएगा।
नहर की कुल लंबाई 34 किलोमीटर है और इसके लिए सेल बोकारो की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इस मरम्मत के लिए तेनुघाट बांध प्रमंडल और सेल बोकारो के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण भी किया है। नहर मरम्मति का ये कार्य बेहद जरुरी है क्युकी इसके अभाव में तेनुघाट नहर का तटबंध टूटने का खतरा बना रहता। नहर के माध्यम से तेनुघाट डैम प्रमंडल बीएसएल को 150 से 200 क्यूसेक पानी लगातार सप्लाई करता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ेगा प्रभाव
नहर में पानी की आपूर्ति बंद होने से बोकारो और चास क्षेत्रों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) ने अपने कूलिंग पौंड में पर्याप्त पानी का भंडारण कर रखा है। हालांकि, नहर से सटे ग्रामीण इलाकों में इसका प्रभाव दिख सकता है। इन क्षेत्रों के ग्रामीण नहर के पानी पर निर्भर रहते हैं और कई जलापूर्ति योजनाएं इसी नहर से संचालित होती हैं। ग्रामीण अंचलों में पानी की कमी से इन योजनाओं पर असर पड़ने की संभावना है।
नहर की मरम्मत क्यों जरूरी है?
तेनुघाट-बोकारो नहर अब काफी पुरानी हो चुकी है और इसे नियमित रखरखाव की आवश्यकता है। हर साल या दो साल में लाखों-करोड़ों रुपये मरम्मत पर खर्च किए जाते हैं। नहर से पानी बोकारो स्टील प्लांट (BSL) तक पहुंचता है, जहां इसे प्लांट और टाउनशिप के विभिन्न हिस्सों में वितरित किया जाता है। नहर बोकारो टाउनशिप की लगभग 5 लाख की आबादी के लिए जीवनरेखा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL ने पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की
बताया जा रहा है कि मरम्मत के दौरान पानी की कमी न हो, इसके लिए बीएसएल ने अपने कूलिंग पौंड में 217.94 मीटर पानी का भंडारण किया है। मरम्मत कार्य के दौरान पानी का स्तर 217.06 मीटर तक जा सकता है, जो सुरक्षित सीमा में है। मरम्मत कार्य को 5 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
उत्पादन में कमी, लेकिन आपूर्ति बनी रहेगी
बीएसएल (BSL) के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक नहर की आपूर्ति बंद रहेगी, लेकिन टाउनशिप और प्लांट की सामान्य आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x #TenughatCanal #BokaroSteelPlant #WaterSupply #CanalRepair #JharkhandNews #bokaro