Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने जानकारी दी है कि कच्चे जल की पाइपलाइन में खराबी के कारण उसकी आपात मरम्मत की जाएगी। इसके चलते 27 जुलाई 2025 को टाउनशिप क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति निर्धारित समय से लगभग छह घंटे की देरी से होगी।
जल आपूर्ति विभाग (टाउन इंजीनियरिंग) ने कहा है कि मरम्मत कार्य आवश्यक है और इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।