Bokaro: बोकारो स्टील के आधे शहर में पानी सप्लाई करने वाले पाइपलाइन में खराबी आ गई है। सिटी सेंटर से गुजर रहे पाइपलाइन अचानक दोपहर 12 बजे के करीब फट गया और उसमे से पानी बहने लगा। सुचना मिलते ही बीएसएल के वाटर सप्लाई विभाग की टीम जनरल मैनेजर ए के सिंह के नेतृत्व में स्पॉट पर पहुंची और रिपेयरिंग के काम में लग गई है। Video नीचें-:बताया जा रहा है कि सेक्टर 3, 4, 8, 9 और 11 में गुरुवार को यानि 4 अगस्त को जलापूर्ति में देरी होगी। दो जेसीबी, क्रेन और अन्य मशीनों के जरिये ख़राब पाइप को बदलने की तैयारी की जा रही है। वाटर सप्लाई टीम के संतोष कुमार, शशि सिंह और अन्य कर्मी युद्धस्तर पर स्तिथि को सामान्य करने में लगे हुए है।
बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने कहा है कि टाटा मोटर्स, सेक्टर-4, बीएस सिटी के पास अचानक सप्लाई पाइपलाइन फट जाने से कल यानी 04.08.2022 को सेक्टर- 3,4 9 और 8 में जलापूर्ति में देरी होगी। वही सेक्टर-11 की जलापूर्ति भी आज यानी 03.08.2022 को देरी से होगी। Video:
धान ने कहा, “रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है और चल रहा है। लोगो से यह अपील है कि कृपया अपनी आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पानी बचाएं।”