Bokaro: शनिवार को चास नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू हो गई। चास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से निगम क्षेत्र के 35 वार्डों में पाइप के माध्यम से जलापूर्ति शुरू की गई। वहीं, जहां जलापूर्ति की समस्या थी, वहां टैंकर के माध्यम से आम जनों के बीच जलापूर्ति की गई।
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया स्वयं क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।जानकारी हो कि, चास नगर निगम ने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों में आसन्न गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति समस्या एवं पाईप लाईन मरम्मति, चापाकल मरम्मति, डीप बोरिंग, मरम्मती एवं आपातकाल टैंकर आपूर्ति के लिए टीम गठित की है।
टीम में वरीय पदाधिकारी सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किड़ों को बनाया गया है। शहरवासी उक्त किसी भी शिकायत के लिए कार्यालय कर्मी प्रमोद कुमार (मो.सं. 9576169103) एवं गौतम पैतण्डी (मो.स. 7488491221) को कार्यालय अवधि सुबह 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।