Bokaro: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में पत्थरकट्टा चौक पर आज दोपहर लगभग 12:50 बजे एक सड़क दुर्घटना में विनोद कुमार साहू नामक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के जलापूर्ति विभाग के वाटर टैंकर ट्रक (BR20G-0669) द्वारा घटित हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक स्कूटी चलाकर जा रहे थे। वाटर टैंकर ट्रक ने पीछे से धक्का मारा, जिसके कारण ओम फ्लोर मिल के मालिक और पी ब्लॉक, सिटी सेंटर, सेक्टर 4 निवासी विनोद कुमार साहू गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत एक टेम्पो में बैठाकर बीजीएच के आकस्मिक वार्ड में ले जाया, लेकिन अफसोस कि चिकित्सकों ने उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।