Bokaro: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत समाहरणालय परिसर से शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के टोला/मोहल्ला, हाट – बाजार में भ्रमणशील रहकर लोगों को जागरूक करेगा।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है। हम सभी को चाहिये कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए जरूरी है सही आहार, सही आदतें और अपने आस पास स्वच्छता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इस माह चलने वाले पोषण अभियान को एक जन भागीदारी, जन आंदोलन की तरह चलाने के उद्देश्य से सभी का सहयोग आपेक्षित है। ताकि जिले को शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव शरीर के लिए सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालना है। आवश्यक पोषक तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ एक संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू रूप से काम करने और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
सबसे महत्वपूर्ण है कि समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के लोगों तक कुपोषण के कारणों की जानकारी आसानी से पहुंचायी जाएं। दूसरी तरफ बच्चों, गर्भवती व धातृ महिलाओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्वच्छता और साफ – सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
पोषण रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास
पोषण रथ के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में विशेष रूप से टीकाकरण, खान – पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता एवं साफ – सफाई, डायरिया व अनीमिया की रोकथाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर विशेष जानकारी दी जाएगी। साथ ही, गर्भवती महिलाएं, धातृ माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने की जानकारियों से अवगत कराएंगे।
इस दौरान पोषण माह के तहत आम जागरूकता के लिए “हस्ताक्षर अभियान” की शुरुआत भी की गई। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी,उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर करके शुरुआत की।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा,अनीमिया के जिला समन्वयक बसंत, सीडीपीओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।