Bokaro: दामोदर घाटी निगम (DVC) के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार शुक्रवार को जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे। इस दौरान वह अपनी टीम के साथ समाहरणालय पहुंचें। जहां उन्होंने उपायुक्त (डीसी) जाधव विजया नारायण राव से मुलाकात की।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चेयरमैन एस. सुरेश कुमार (आईएएस) ने कहा कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन देश में गुणवत्तापूर्ण बिजली उत्पादन-वितरण और उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार है।
सुरेश कुमार ने आज यहां डीवीसी के बिजली उपभोक्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हम उपभोक्ताओं की उचित सलाह पर उचित कार्रवाई करने का प्रयास कर रहे हैं. डीवीसी अच्छी बिजली उत्पादन कर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. डीवीसी कमांड क्षेत्र में बिजली उत्पादन के विस्तार करने की गुंजाइश है।
सदस्य तकनीकी एम रघुराम ने कहा कि डीवीसी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए हमें देश की जनता का सहयोग चाहिए. डीवीसी के पास फिलहाल पर्याप्त मात्रा में कोयला है. डीवीसी देश में बिजली उत्पादन एवं वितरण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
सदस्य सचिव जॉन मथाई ने कहा कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन देश-विदेश में बिजली की आपूर्ति कर रहा है. भारत की आजादी के बाद से डीवीसी ने देश और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि डीवीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सहित समाज की प्रगति के लिए आगे बढ़ रहा है. देश की प्रगति के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
सदस्य वित्त अरूप सरकार ने डीवीसी की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि डीवीसी फिलहाल कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है. आने वाले समय में बिजली उत्पादन एवं अन्य सामाजिक कार्यों को सफल बनाने में डीवीसी अग्रणी भूमिका निभायेगा.
डीवीसी के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार ने कोलकाता कार्बाइड, मैहर अलॉयज, सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. लिमिटेड और सियाजी इंडस्ट्रीज को सर्वश्रेष्ठ बिजली उपभोक्ता के रूप में स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
समारोह में सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने भाग लिया और डीवीसी के कार्यों की सराहना की.