Bokaro: नगर पालिका (आम) निर्वाचन–2026 को सफल, निष्पक्ष और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी के तहत शुक्रवार को जिला पंचायती राज कार्यालय के सभागार में सभी मास्टर ट्रेनरों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई और मतदान से जुड़ी आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने कहा कि मास्टर ट्रेनर पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की नींव होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और किसी भी स्तर पर उत्पन्न होने वाले संदेह को तत्काल स्पष्ट करें। जब मास्टर ट्रेनर पूरी तरह दक्ष होंगे, तभी मतदान कर्मियों को सही और प्रभावी प्रशिक्षण मिल सकेगा।
वरीय नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) प्रभाष दत्ता ने कहा कि मास्टर ट्रेनर नगर पालिका चुनाव की सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा, “हम बेस हैं, आधार मजबूत होगा तो पूरी निर्वाचन प्रणाली स्वतः सशक्त होगी।” प्रशिक्षण में एकरूपता, स्पष्टता और व्यावहारिक समझ पर उन्होंने विशेष जोर दिया।

प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल के गठन, पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतपेटी व मतदान सामग्री की जांच, सीलिंग प्रक्रिया, मतपत्र के नमूने, भाषा व प्रतीकों की जानकारी दी गई। साथ ही वार्ड पार्षद/सदस्य और महापौर/अध्यक्ष के लिए अलग-अलग मतपत्रों के सही उपयोग और वितरण की प्रक्रिया समझाई गई। मतदान केंद्र की व्यवस्था, गोपनीयता कक्ष, मतदाताओं की कतार तथा पीठासीन पदाधिकारी के अधिकारों और कर्तव्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।


