Bokaro: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) बोकारो चैप्टर की वार्षिक आम सभा का आयोजन बोकारो क्लब में की गई. बैठक के दौरान बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, बीएसएल और आरडीसीआईएस के मुख्य महाप्रबंधक तथा आईआईएम, बोकारो चैप्टर के लाइफ तथा सामान्य सदस्य उपस्थित थे.
बैठक के आरम्भ में आईआईएम, बोकारो चैप्टर की संयुक्त सचिव बी सुनीता मिंज ने सभी का स्वागत किया तत्पश्चात संयुक्त सचिव तथा संयुक्त कोषाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा वित्तीय लेखा रिपोर्ट और लेखापरीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नई समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया गया.
इसके अलावा भविष्य की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें नये वित्तीय वर्ष में सम्मेलन और वक्ताओं द्वारा नियमित तकनीकी वार्ता का आयोजन इत्यादि शामिल है. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार द्वारा आईआईएम, बोकारो चैप्टर की वेबसाइट भी लॉन्च की गई.
भारतीय धातु संस्थान देश में सामग्री और धातुकर्म इंजीनियरों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख संगठन है. आईआईएम, बोकारो चैप्टर द्वारा पूर्व में भी बीएसएल के तत्वावधान में कई तकनीकी वार्ता, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए हैं. कार्यक्रम के अंत में आईआईएम, बोकारो चैप्टर के एक्जीक्यूटिव मेम्बर ए गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.