Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में कार्यरत महिला अधिकारियों के बीच फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 23 मई को मानव संसाधन विकास केंद्र में “ वेलनेस एवं हेल्थ टॉक” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनिमा कुशवाहा, महाप्रवंधक (मा.स.वि.) नीता बा, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वी घनेकर सहित विभिन्न विभागों के महिला अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को योग और ध्यान, तनाव प्रबंधन, महिलाओं से सम्बंधित स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं के प्रति जागरूकता इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इसके लिए कार्यक्रम में बतौर वक्ता महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) टी पाचाल, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ कुमारी अर्चना, चीफ कंसल्टेंट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आनंद प्रकाश, सीनियर डीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा तथा योग विशेषज्ञ के बी मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को योगाभ्यास भी कराया गया.