Bokaro: बोकारो विधानसभा क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने उपायुक्त अजय नाथ झा के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। यह बैठक उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान विधायक ने बोकारो एयरपोर्ट के संचालन की स्थिति, विधायक निधि से सतनपुर पहाड़ पर लाइट क्रय, कालापत्थर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं साइंस सिटी के निर्माण, महिला छात्रावास निर्माण, सेक्टर-11 से धनबाद–तेलमच्छो ब्रिज तक सड़क निर्माण सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बोकारो एयरपोर्ट का क्या है स्टेटस ?
उपायुक्त अजय नाथ झा ने विधायक को अवगत कराया कि बोकारो एयरपोर्ट से संबंधित सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक प्रक्रियाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप निरंतर आगे बढ़ रही हैं। आवश्यक अनुमतियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट संचालन की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य कर रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में उकरीद मोड़ से नया मोड़ होते हुए अमृत पार्क तक सड़क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही गरगा नदी महोत्सव के आयोजन की तैयारी तथा घरों से निकलने वाले निर्माल से अगरबत्ती निर्माण इकाई स्थापित करने की दिशा में भी ठोस पहल की जा रही है, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में डीपीएलआर मेनका, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीपीओ राज शर्मा, डीएसओ हेमलता बून, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

