Hindi News

जब DC ने घुटनों पर बैठकर सुनी फरियाद…..


Bokaro: शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में एक ऐसा मानवीय क्षण सामने आया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। चास के कुरा गांव से आए दिव्यांग सुरेश पांडेय, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, चुपचाप भीड़ में बैठे थे। वर्षों से ई-ट्राई साइकिल के लिए प्रयासरत सुरेश की उम्मीदें आज फिर जागीं।

उपायुक्त अजय नाथ झा ने दिखाया मानवीय चेहरा 
जब सुरेश अपनी व्यथा सुनाने लगे, तो उपायुक्त अजय नाथ झा ने कुर्सी छोड़, जमीन पर घुटनों के बल बैठकर उनसे बात की। ये दृश्य प्रशासन की संवेदनशीलता की मिसाल बन गया। सुरेश ने कहा, “मैं दर-दर भटक चुका हूं, कोई नहीं सुनता।” उपायुक्त ने तुरंत आदेश दिया कि 48 घंटे के भीतर ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाए।

उपायुक्त का भावुक संदेश 
“हिम्मत मत हारिए, संघर्ष करिए। प्रशासन आपके साथ है,” डीसी ने सुरेश को यह कहकर न सिर्फ आश्वासन दिया बल्कि उन्हें नई ऊर्जा भी दी।

#BokaroDC , #जनता\_दरबार , #HumanTouch , #DisabilitySupport , #BokaroNews , #AjayNathJha , #DCBokaro , #EmotionalNews , #DCWithHeart #divyang , #trending , #viral


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!