Bokaro: बीएसएल के सीआरएम-1,2 में लगे वेल्डिंग ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी समस्या का इन हाउस समाधान कर इसे पुन: सेवा में बहाल कर दिया गया है. वेल्डिंग ट्रांसफार्मर के सफल रिपेयर के उपरान्त 13 मई को अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार की उपस्थिति में इसकी कमिशनिंग की गई.
इस आयातित टेलर विनफिल्ड वेल्डिंग ट्रांसफार्मर में आई खराबी का रिपेयर काफी जटिल था और इसकी निर्माता मेसर्स टेलर विनफिल्ड कंपनी, यूएसए ने भी इसके समाधान में अपनी असमर्थता जताई थी. इस वेल्डिंग ट्रांसफार्मर का उपयोग सीआरएम-1,2 में पिक्लिंग लाइन के वेल्डिंग मशीन में पावर सप्लाई के लिए किया जाता है.
मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-1,2) दीपक राय के मार्गदर्शन में सीआरएम-1,2 के अधिकारियों एवं कर्मियों ने चुनौती को स्वीकारते हुए इसे मरम्मत करने का निर्णय लिया. टीम सीआरएम-1,2 ने खराब हुए वेल्डिंग ट्रांसफार्मर के डिफेक्ट का गहन विश्लेषण किया तथा विचार-विमर्श और मंथन के उपरान्त ईआरएस विभाग के सहयोग से इसका सफलतापूर्वक मरम्मत किया. रिपेयर के उपरान्त वेल्डिंग ट्रांसफार्मर को अप्रैल 2022 में परिचालन में लाया गया. और एक महीने तक टेस्टिंग एवं सफल परिचालन के पश्चात इसकी कमिशनिंग की गई.
टेलर विनफिल्ड वेल्डिंग ट्रांसफार्मर के मरम्मत करने वाली टीम में महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) ए के सिन्हा, महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) बी मिश्रा, महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) आर बी झा, महाप्रबंधक (ईआरएस) बी के राय, सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम-1,2) अभिजीत लकड़ा, वरीय प्रबंधक (ईआरएस) ए पाल, उप प्रबंधक सीआरएम-1,2) रवि भूषण, इलेक्ट्र सह टेक(सीआरएम-1,2) एम के पटेल, इलेक्ट्र सह टेक(सीआरएम-1,2) एम के सोरेन इत्यादि शामिल थे.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(विद्युत) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक(डीएनडब्लू) एन भाटिया, मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-1,2) दीपक राय सहित सीआरएम-1,2 एवं ईआरएस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.