Bokaro: शहर के नयामोड़-एडीएम मार्ग में एक कार चालक और ट्रैफिक कांस्टेबल आपस में उलझ गए। कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि कार चालक नशे में धुत था और एक पैदल यात्री को टक्कर मारकर भाग रहा था। जब चेकिंग के लिए रोका गया तो मंत्री का नाम लेकर पहले हड़काया और हाथ चलाने लगा है।
वहीं कार चालक का आरोप है कि सिपाही जी ने पहले धक्का मारा और फिर उनको मारा। आरोप-प्रत्यारोप का दौर सड़क पर कुछ ऐसा चला की लोग जुट गए। कइयों ने मोबाइल से रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सिपाही जी और कार चालक दोनों पब्लिक को अपने-अपने चोट दिखा कर घायल होने का सबूत देते दिखे। See Video

