Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो में क्या ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का जादू लौटेगा इस बार ? BSL की चुप्पी से उठ रहे सवाल


Bokaro: पिछले दो सालों से दिसंबर के पहले रविवार को आयोजित होने वाला ‘हैप्पी स्ट्रीट’ इस बार बीएसएल (Bokaro Steel Plant) द्वारा अनिश्चितता का सामना कर रहा है। शहरवासी इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि क्या इस बार ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का आयोजन होगा या नहीं। खास बात यह है कि इस अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत वर्तमान सेल (Steel Authority of India Limited) के चेयरमैन, अमरेंदु प्रकाश ने बीएसएल में अपने कार्यकाल के दौरान की थी, और तब से यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया।

‘हैप्पी स्ट्रीट’ का उद्देश्य: स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना 

‘हैप्पी स्ट्रीट’ का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। हर रविवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक यह कार्यक्रम बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की एक लेन में आयोजित होता है। इस समय के दौरान इस मार्ग को अस्थायी रूप से वाहनों के लिए बंद कर दिया जाता है, जिससे लोग ताजगी से भरे योग, नृत्य, खेलकूद और अन्य स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों का आनंद ले सकें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल प्रबंधन ने बनाई समिति, लेकिन ग्रीन सिग्नल का इंतजार 

इस बार भी शहरवासी ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बीएसएल प्रबंधन ने पिछले सालों की तरह इस बार भी एक समिति बनाई है, जिसने स्कूलों, गायकों, और अन्य संगठनों से बातचीत की है और सकारात्मक जवाब भी मिल चुका है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी से ग्रीन सिग्नल न मिलने के कारण आयोजन में देरी हो रही है। पहले नगर प्रशासन के अधिकारियों ने सोचा था कि 8 जनवरी को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का शुभारंभ किया जाए, लेकिन ग्रीन सिग्नल के अभाव में इसे 15 दिसंबर को शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन इस दिन डायरेक्टर इंचार्ज के बाहर टूर में रहने की जानकारी के चलते, अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है।”

बीएसएल प्रवक्ता का बयान 

बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन जल्द ही ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के आयोजन की तारीख की घोषणा करेगा।

File Video of Happy Street (Memories)

‘हैप्पी स्ट्रीट’ के आयोजन में शामिल संस्थाएं और भागीदार 

‘हैप्पी स्ट्रीट’ का आयोजन ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ के थीम को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इसमें बोकारो के विभिन्न स्कूल, शिक्षण संस्थान, महिला समितियां, संगीत और कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन सहित अन्य संगठन भाग लेते हैं। यह आयोजन शहर में सामाजिक सामंजस्य और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

#bokaro #bokarosteelcity #happystreet

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!