Bokaro: बीएसएल के कोक ओवन विभाग में बीएसएल के तत्वाधान में क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर द्वारा आयोजित किये गए 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) राकेश कुमार, महाप्रबंधक (ईआरएस) बी के राय, महाप्रबंधक(सीओ एवं बीपीपी) आर एन विश्वास, महाप्रबंधक (विजिलेंस) सह सचिव क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर एम के दुबे, पेर्नोड रिकार्ड इंडिया लिमिटेड के रौशन कुमार सहित विभिन्न विभागों के विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरम्भ में एम के दुबे ने सभी ने सभी का स्वागत किया तथा 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला. राकेश कुमार ने 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट की महत्ता को रेखांकित करते हुए 5-एस को संयंत्र के साथ-साथ घर में भी कार्यान्वित करने का सन्देश दिया. बी के राय एवं आर एन विश्वास ने 5-एस से सम्बंधित अपने अनुभव साझा किये.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं – कैपिटल रिपेयर(विद्युत), ईआरएस, सामग्री प्रबंधन (स्टोर्स), सीओ एवं बीपीपी तथा पेर्नोड रिकार्ड इंडिया लिमिटेड को पार एक्सेलेंट, बीजीएच, ईसीडी, सीआरएम-3 तथा डीएनडब्ल्यू को एक्सेलेंट एवं भारी अनुरक्षण(मैकेनिकल), सामान्य अनुरक्षण (मैकेनिकल), आरजीबीएस तथा ईटीएल को डिस्टिंगुइश्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक(सीओ एवं बीपीपी) लखविंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (बीपीएससीएल) संजय सिन्हा ने किया.