Bokaro: बोकारो के परिक्षेत्रीय गावों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीएसएल (BSL) के सीएसआर विभाग द्वारा 16 गावों की फुटबाल टीमों को स्पोर्ट्स किट बांटे गए.
मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद सहित बीएसएल के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न परिक्षेत्रीय गावों के मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति थे. प्रत्येक गाँव की दो टीमों को स्पोर्ट्स किट बांटे गए.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात बोकारो स्टील प्लांट द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरंची नारायण ने परिक्षेत्रीय गावों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के बीएसएल की इस पहल की सराहना की.
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रत्येक गाँव की दो फुटबाल टीमों को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान किया. इनमें मानगो, कनारी पश्चिमी, नरकेरा पुनर्वास, करहरिया, चैनपुर, सिजुआ, हैसाबातु पश्चिमी, हैसाबातु पूर्वी, बांसगोड़ा पूर्वी, रितुडीह, उकरिद, भतुआ, तांतरी उत्तरी, तांतरी दक्षिणी, बाँधडीह उत्तरी तथा बाँधडीह दक्षिणी पंचायत की टीमें शामिल थे.
अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि सीएसआर के तहत परिक्षेत्रीय गावों में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट भी कराये जाएँगे, साथ ही परिक्षेत्रीय गावों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के इस कड़ी में क्रिकेट और वॉलीबॉल किट का वितरण भी किया जाएगा.