Hindi News

बोकारो रेलवे स्टेशन में ‘स्मार्ट पार्किंग’ बनाने की दिशा में काम शुरू, ‘पिक-एंड-ड्रॉप’ इतने मिनट के लिए फ्री


Report by S P Ranjan 

Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) में पैसेंजरो की सुविधा के लिए पार्किंग को ‘स्मार्ट पार्किंग’ बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। अद्रा रेलवे डिवीज़न (Adra Railway Division) इस पर ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। जल्द ही यह सुविधा लागु हो जाएगी।

पार्किंग शुल्क लेने के नाम पर हर दिन बोकारो रेलवे स्टेशन में वेंडर और लोगो के बीच होने वाली खींच-खींच ख़त्म हो जाएगी। नए नियमों के तहत अब स्टेशन के सामने ‘पिक एंड ड्रॉप’ के दौरान 5 मिनट के लिए पार्किंग फ्री है।

रांची के तर्ज़ पर गाड़ियों के स्टेशन घुसने और निकलने के टाइम को नोट करने के लिए बैरियर के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाया जायेगा। गाड़ियों का पार्किंग स्टैंड अलग रहेगा। स्टेशन के बिलकुल सामने गाड़ियों की पार्किंग अनाधृकित होगी पकड़ने जाने पर पेनल्टी देनी होगी।

अद्रा रेलवे डिवीज़न (Adra Railway Division) के सीनियर डिविशनल कमर्शियल मैनेजर (Sr. DCM), विकास कुमार इसपर काम शुरू कर चुके है। उन्होंने बोकारो रेलवे स्टेशन विजिट कर समस्याओ को जान लिया है। बोकारो रेलवे स्टेशन की पार्किंग को ‘स्मार्ट पार्किंग’ में तब्दील किया जा रहा हैं। इससे पैसेंजर को छोड़ने या लेने आने वालो को काफी सहूलियत होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, आम लोगों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा पार्किंग एरिया में 5 मिनट के लिए फ्री है। 5 मिनट से ज्यादा होने पर 15 रुपए रेट रखा गया है। पार्किंग शुल्क वसूलने वाले वेंडर को इस मार्फ़त कड़े निर्देश दिए गए है। शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के तरफ वाला रास्ता भी खोलने पर विचार चल रहा है। सामने से गाड़ी आये और ड्राप कर सीधे जीआरपी वाले रास्ते से निकल जाये। इससे लोगो को आराम होगा साथ ही जाम भी नहीं लगेगा।

रेलवे स्टेशन में पहले घुसते हीं पार्किंग के लोगों द्वारा पार्किंग शुल्क ले लिया जाता था जिससे आये दिन आपस में लोग भिड़ते नजर आते थे। अब लोग स्टेशन परिसर में बनाए गए ड्रॉपिंग पॉइंट सीधे पहुँच रहें हैं। अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो उनसे संपर्क की जा सकती है या ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते है।

 

(Disclaimer: The views and opinions expressed in this article are the personal opinions of the author. The facts, analysis, assumptions and perspective appearing in the article do not reflect the views of CB.)


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!