Bokaro: झारखण्ड में पहली बार क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया, बोकारो चैप्टर द्वारा बोकारो प्राइवेट आईटीआई में क्वालिटी सर्किल एवं 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला का उद्घाट्न महाप्रबंधक (सी एस आर) एवं सचिव बोकारो प्राइवेट आईटीआई सी आर के सुधांशु द्वारा किया गया. इस अवसर पर बोकारो प्राइवेट आईटीआई के अन्य इंस्ट्रक्टर तथा लगभग 40 प्रतिभागी उपस्थित थे.
कार्यशाला के आरम्भ में श्री एस बी पांडेय ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए श्री सी आर के सुधांशु ने इंडस्ट्री में क्वालिटी सर्किल एवं 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट की महत्ता पर प्रकाश डाला.
सुधांशु ने कहा कि क्वालिटी सर्किल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास तो होता ही है इसके माध्यम से उस संस्था का भी विकास किया जा सकता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से क्वालिटी सर्किल अभियान में भाग लेने का आह्वान किया. क्वालिटी सर्किल गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का एक अहम् पार्ट है जिसके जरिये हर क्षेत्र में गुणवत्ता को प्राप्त किया जा सकता है.
कार्यशाला के दौरान एल वी सिंह एवं संजय सिन्हा ने प्रतिभागियों को क्वालिटी सर्किल एवं 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री सुदामा प्रसाद ने किया.